Yashasvi Jaiswal, KL Rahul Opening Partnership Record: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहे हेडिंग्ले टेस्ट में पहले दिन यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस जोड़ी ने हेडिंग्ले में भारत की ओर से टेस्ट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। हालांकि राहुल 78 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दोनों ने मिलकर 91 रन जोड़ दिए जो हेडिंग्ले में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है।
गवास्कर-श्रीकांत का रिकॉर्ड टूटा
1986 में सुनील गवास्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत ने हेडिंग्ले टेस्ट में 64 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी। ये रिकॉर्ड चार दशकों से भारत के नाम इस मैदान पर सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप के रूप में दर्ज था। लेकिन अब 2025 में जायसवाल और राहुल की जोड़ी ने 91 रन की साझेदारी कर इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
राहुल हुए आउट, लेकिन निभाई बड़ी भूमिका
केएल राहुल ने 78 गेंदों में 42 रन बनाए और नई गेंद के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। उन्होंने जायसवाल के साथ मिलकर इंग्लिश पेस अटैक को थामे रखा। हालांकि ब्रायडन कार्स की गेंद पर वह कैच आउट हो गए, लेकिन तब तक टीम इंडिया मजबूत शुरुआत पा चुकी थी।