रोहित शर्मा ने खेली 162 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर रचा इतिहास,कर ली सौरव गांगुली की बराबरी
29 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में धमाकेदार शतक जड़कर टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। रोहित ने 162 गेदों में 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद
29 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में धमाकेदार शतक जड़कर टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
रोहित ने 162 गेदों में 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 162 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 21वां शतक था वहीं बतौर ओपनिंग बल्लेबाज 19वां। इसके साथ ही वह बतौर ओपनिंग बल्लेबाज भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
Trending
पूर्व कप्तान औऱ ओपनिंग बल्लेबाज सौरव गांगुली ने ओपनर रहते हुए अपने वनडे करियर में 19 शतक जड़े थे। इस मामले में पहले स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर ने ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर 45 शतक लगाए हैं।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
बता दें कि वऩडे क्रिकेट में उन्होंने सातवीं बार 150 या उससे ज्यादा रन का स्कोर बनाया है। उनके बाद इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 5-5 बार यह कमाल किया है।
Most centuries by openers for India in ODI cricket:
— Umang Pabari (@UPStatsman) October 29, 2018
45 - Sachin Tendulkar
19 - ROHIT SHARMA*
19 - Sourav Ganguly
15 - Shikhar Dhawan #INDvWI