तीसरे टी-20 में रोहित शर्मा की तूफानी पारी, अर्धशतक जमाने के बाद बेटी समायरा के तरफ देखकर मनाया जश्न (twitter)
11 दिसंबर। रोहित शर्मा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 19 अर्धशतक जमा दिया है। रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाने के बाद दर्शक दिर्घा में मौजूद अपनी बेटी समायरा और रीतिका की तरफ देखकर खुशी से जश्न मनाया। रोहित शर्मा ने 23 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया। अब तक रोहित शर्मा ने अपनी पारी मे ं6 चौके और 2 छक्के जमाने में सफल हो गए हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच ये खबर लिखे जाने तक 109 रनों की साझेदारी हो गई है।
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
मुंबई में खेले जा रहे तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने शानदार कारनामा कर दिखाया है। रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्का पूरा करने में सफल हो गए हैं।