Advertisement

टेस्ट रैंकिग में रोहित शर्मा ने इस नंबर पर पहुंचकर रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने

23 अक्टूबर। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के रोहित शर्मा ने कमाल करते हुए 500 से ज्यादा का रन बनाकर इतिहास रच दिया। बतौर ओपनर अपना पहला टेस्ट सीरीज में हिट मैन रोहित शर्मा ने दोहरा शतक भी

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat October 23, 2019 • 15:06 PM
टेस्ट रैंकिग में रोहित शर्मा ने इस नंबर पर पहुंचकर रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिल
टेस्ट रैंकिग में रोहित शर्मा ने इस नंबर पर पहुंचकर रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिल (twitter)
Advertisement

23 अक्टूबर। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के रोहित शर्मा ने कमाल करते हुए 500 से ज्यादा का रन बनाकर इतिहास रच दिया। बतौर ओपनर अपना पहला टेस्ट सीरीज में हिट मैन रोहित शर्मा ने दोहरा शतक भी जमाया और खुद को टेस्ट ओपनर के तौर पर सफल भी कर लिया।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में स्थापित भी किया बल्कि टेस्ट रैंकिंग में ऊंची छलांग भी लगवाई।  रोहित शर्मा पहली बार आइसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंचे हैं। वर्तमान टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा नंबर 10 पर पहुंच गए हैं।

Trending


गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा की टेस्ट रैंकिंग 22वें पायदान पर थे। रोहित शर्मा ने टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाकर एक खास कमाल भी कर दिया है। 

हिट मैन रोहित शर्मा दुनिया के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो आईसीसी की टेस्ट, वनडे और टी-20 रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हैं। रोहित टेस्ट में नंबर 10, वनडे में 2 और टी20 में नंबर 8 पर हैं। 

वहीं किंग कोहली को नुकसान हुआ है। कोहली 926 अंक के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं तो वहीं स्टीव स्मिथ के पास इस मसय 937 पॉइंट्स है।

गौरतलब है कि रांची टेस्ट से पहले कोहली स्टीव स्मिथ से केवल एक पॉइंट्स पीछे थे लेकिन रांची टेस्ट में कोहली केवल 12 रन पर ही आउट हो गए थे जिसके कारण उनकी रैंकिंग में 10 अंकों का घाटा हुआ है।


Cricket Scorecard

Advertisement