भारतीय टीम के लिमिटेड ओवर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बेहद ही कूल क्रिकेटर माना जाता है और मैदान पर भी उनको गुस्से में बहुत ही कम देखा गया है। मगर जब रोहित को गुस्सा आता है तो उनको रोकना मुश्किल हो जाता है और यही कारण है कि कई बार वो विरोधी खिलाड़ियों से लेकर फैंस से भी भिड़ चुके हैं।
अगर आपको याद नहीं है तो बता दें कि एक ऐसी ही घटना साल 2011-12 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई थी जब रोहित शर्मा प्रैक्टिस कर रहे थे और इसी दौरान वो एक फैन से भिड़ गए थे। ये मामला इतना बढ़ गया था कि बात गाली-गलौच तक बढ़ गई थी और रोहित का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
ये बात है जब रोहित ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे थे। इस प्रैक्टिस सेशन में उनके साथ मनोज तिवारी और प्रवीण कुमार भी थे। जब रोहित नेट सेशन में बल्लेबाजी कर रहे थे तभी नेट्स के पीछे खड़े एक फैन ने रोहित को कुछ कहा जिसके चलते हिटमैन काफी भड़क गए और उन्होंने उसे बल्ला मारने की बात तक कह दी।