जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के बाद मुंबई इंडियंस के रॉबिन मिंज को रोबोट डॉग 'चंपक' के साथ मस्ती करते हुए देखा गया। ये घटना तब हुई जब मुंबई इंडियंस के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने मजाक में मिंज से रोबोट डॉग को छूने के लिए कहा और कहा, "जाओ न हाथ लगाओ उसको।"
जब मिंज रोबोट डॉग के पास पहुंचे, तो 'चंपक' अचानक उन पर कूदने वाला था, जिससे मिंज डर गए। इस घटना ने मैच के बाद माहौल को खुशनुमा बनाने का काम किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Memes ke shaukeen hai humare Minz bhai #MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #RRvMI pic.twitter.com/PxCeXs9V8w
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 2, 2025
अगर इन दोनों टीमों के बीच हुए मैच की बात करें तो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉ़यल्स को 100 रनों से हराकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। मुंबई इंडियंस ने इस मैच को जीतकर लगातार छठी जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत ज़बरदस्त रही। रोहित शर्मा और रायन रिकेलटन की जोड़ी ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 58 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जमाए और पहले विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवरों में गियर बदला। दोनों ने सिर्फ 23-23 गेंदों में नाबाद 48-48 रन बनाकर टीम को 217 रन तक पहुंचाया।