हिटमैन रोहित और रनमशीन कोहली के शतकों से टीम इंडिया ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर
कानपुर, 29 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| रोहित शर्मा (147) और कप्तान विराट कोहली (113) के बीच हुई दोहरी शतकीय साझेदारी के दम पर भारत ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में रविवार को 338 रनों का मजबूत
रोहित के जाने के बाद तेजी से रन बटोरने मैदान पर उतरे हार्दिक पांड्या सिर्फ आठ रन ही बना सके और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में सीमा रेखा के पास सैंटनर की गेंद पर साउदी के हाथों लपके गए।
कोहली को साउदी ने अपना दूसरा शिकार बनाया। 302 के कुल स्कोर पर कोहली किवी कप्तान केन विलियमसन के हाथों लपके गए। अंतिम ओवरों में महेंद्र सिंह धौनी ने 17 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 25 रन बनाए।
Trending
केदार जाधव ने 10 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए। वह पारी की आखिरी गेंद पर एडम मिलने का शिकार बने। दिनेश कार्तिक चार रनों पर नाबाद रहे।
किवी टीम के लिए साउदी, मिलने, सैंटनर ने दो-दो विकेट लिए।