भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस को खुश करने वाला बयान दिया है। शुभमन ने भरोसा दिलाया है कि दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी भी भारत की 2027 वनडे वर्ल्ड कप योजना का हिस्सा हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए शुभमन ने कहा कि इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों का योगदान और अनुभव आने वाले समय में टीम के लिए बहुत जरूरी रहेगा।
शुभमन गिल को हाल ही में भारत का वनडे कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्होंने रोहित शर्मा की जगह ली है, जिन्होंने विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद भारत की अगुवाई की थी और शानदार प्रदर्शन किया था। कप्तानी में हुए इस बदलाव और गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद, रोहित और विराट के भविष्य को लेकर कई सवाल उठने लगे थे।
इन अटकलों को खत्म करते हुए शुभमन ने कहा, "रोहित और विराट जैसे खिलाड़ी बहुत कम होते हैं। उन्होंने भारत को कई मैच जिताए हैं और उनका अनुभव और कौशल आज भी बहुत कीमती है। वो दोनों 2027 वर्ल्ड कप की योजना में पूरी तरह शामिल हैं।"
“Rohit Sharma and Virat Kohli are surely there in the mix for the 2027 World Cup.”
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 9, 2025
- confirms Captain Shubman Gill pic.twitter.com/0eBJI8EphI