VIDEO : 7 साल बाद मैदान पर उतरी रोहित विराट की जोड़ी, फिरअहमदाबाद में देखने को मिली आतिशबाज़ी
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पांचवें और निर्णायक टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी। इस जोड़ी ने अहमदाबाद में रनों की आतिशबाजी करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पांचवें और निर्णायक टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी। इस जोड़ी ने अहमदाबाद में रनों की आतिशबाजी करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया लेकिन इंग्लैैंड के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की।
विराट और रोहित की जोड़ी इस टी-20 मैैच से पहले 2014 में खेले गए वनडे मैच में भी ओपनिंग करते हुई नजर आई थी लेकिन उस मैच में ये जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई थी मगर इंग्लैंड के खिलाफ 20 मार्च 2021 को खेले गए इस पांचवें टी-20 मैच में दोनों खिलाड़ियों ने गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ाते हुए अर्द्धशतक ठोक डाले।
Trending
रोहित ने सिर्फ 34 गेंदों पर 64 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने अंत तक नाबाद रहते हुए 52 गेंदों पर 80 रन बनाए। इन दोनों की शानदार बल्लेबाज़ी के चलते भारतीय टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 224 रन बना दिए और अब इंग्लैंड को मैच और सीरीज जीतने के लिए 20 ओवरों में 225 रन बनाने की जरूरत है।
Virat Kohli enjoyed that Six from Rohit Sharma! Well Played, Hitman! #INDvENG pic.twitter.com/OFzay8hApQ
— UrMiL07™ (@urmilpatel30) March 20, 2021
ताज़ा समाचार लिखे जाने तक इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम ने तेज़ शुरुआत करते हुए 5 ओवरों में 55 रन बना लिए हैं। हालांकि, वो जेसन रॉय का विकेट गंवा चुके हैं और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लैंड की टीम 225 रनों के पहाड़ को पार कर पाती है या नहीं।