भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में शानदार गेंदबाजी की। कुलदीप यादव (Kudeep Sharma) ने 10 ओवर के अपने कोटे में एक मेडन सहित 56 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम किये और डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन औऱ एलेक्स कैरी को अपना शिकार बनाया। हालांकि इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें गाली दी। कुलदीप यादव ने 39वें ओवर की पहली गेंद पर एलेक्स केरी को बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।
उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए एश्टन एगर आये। उन्होंने अगली 4 गेंदे डॉट डाली। इसके बाद आखिरी गेंद कुलदीप ने गुगली डाली जोकि एगर के फ्रंट पैड पर जाकर लगी। अपील की गयी लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया। इसके बाद कुलदीप ने रोहित को डीआरएस लेने के लिए मजबूर किया। हालाँकि डीआरएस से साफ हो गया कि गेंद इम्पैक्ट के बाहर है।
भारत ने रिव्यू गंवाया और इसके बाद रोहित शर्मा कुलदीप को गाली देते हुए नजर आये। कुलदीप ने ये ओवर मेडन डाला। उन्होंने इस मैच में
— javed ansari (@javedan00643948) March 22, 2023