Advertisement
Advertisement
Advertisement

एमएसके प्रसाद बोले, इस खिलाड़ी की देखरेख में रोहित शर्मा बने दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर

नई दिल्ली, 6 फरवरी| पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि वह हर किसी की तरह की महेंद्र सिंह धोनी के फैन हैं, लेकिन यह उनकी पेशेवर प्रतिबद्धताएं थी कि वह धोनी से आगे निकलकर युवाओं को मौका

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 06, 2020 • 19:25 PM
Rohit Sharma
Rohit Sharma (Google Search)
Advertisement

नई दिल्ली, 6 फरवरी| पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि वह हर किसी की तरह की महेंद्र सिंह धोनी के फैन हैं, लेकिन यह उनकी पेशेवर प्रतिबद्धताएं थी कि वह धोनी से आगे निकलकर युवाओं को मौका दें। प्रसाद ने स्पोर्टस्टार को दिए इंटरव्यू में कहा, "जहां तक हमारी बात है, हम युवाओं का साथ देते हुए उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहते थे।"

उन्होंने कहा, "माही (धोनी) अपने फैसले खुद लेंगे, लेकिन अगर मैं अपनी पेशेवर जिम्मेदारी अलग रख दूं तो मैं भी धोनी का उतना ही बड़ा फैन हूं जितना और कोई। उन्होंने इस दुनिया में जो कुछ है सब हासिल किया है, दो वर्ल्ड कप, चैम्पियंस ट्रॉफी, नंबर-1 टेस्ट टीम। इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता।"

Trending


उन्होंने कहा, "उनके करियर को लेकर, वह खुद फैसला लेंगे। एक चयनकर्ता के तौर पर हमारा काम आगे की ओर देखना है और नई पीढ़ी के खिलाड़ियों की पहचान करना है। साथ ही लगातार उन्हें मौका देना है।"

पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि धोनी की देखरेख में ही रोहित शर्मा वर्ल्ड के बेस्ट क्रिकेटर बने और टेस्ट टीम में एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी जगह पक्की करने में सफल रहे।

उन्होंने कहा, "अब रोहित हर प्रारूप के खिलाड़ी हैं। उनके अदंर जो बदलाव आया है वो शानदार है। हम सभी जानते थे कि वह सीमित ओवरों में अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं, उन्होंने दो शतक लगाए हैं।"

प्रसाद ने कहा, "आखिरी चार-पांच महीनों में वह एक टेस्ट सलामी बल्लेबाज के तौर पर उभर कर सामने आए हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वह विदेशी जमीन पर एक बेहतरीन सीरीज खेलें। इससे उनकी मानसिकता बदल जाएगी।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement