रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, भारत के लिए ये कारनामा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने
हैमिल्टन, 29 जनवरी | रोहित शर्मा ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज अपने 10,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले चौथे भारतीय ओपन हैं। उन्होंने यह मुकाम सेडन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले
हैमिल्टन, 29 जनवरी | रोहित शर्मा ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज अपने 10,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले चौथे भारतीय ओपन हैं।
उन्होंने यह मुकाम सेडन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में हासिल किया। इस सूची में रोहित इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका औसत 50 से ज्यादा का है। 219 पारियों में रोहित ने 50.33 के औसत से रन बनाए हैं।
Trending
रोहित के अलावा इस सूची में सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। इन्हीं तीन भारतीय खिलाड़ियों ने प्रारूप में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित से पहले 10,000 रन पूरे किए।
Indian openers with 10,000-plus international runs:
— Umang Pabari (@UPStatsman) January 29, 2020
Virender Sehwag
Sachin Tendulkar
Sunil Gavaskar
Rohit Sharma*#INDvNZ
रोहित पहले दो टी-20 में विफल रहे थे, लेकिन तीसरे टी-20 में उन्होंने 40 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने सुपर ओवर में भी 15 रन की पारी खेली।