मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2024 के 33वें मैच में पंजाब किंग्स के साथ भिड़ते ही इतिहास रच दिया। ये मैच आज 18 अप्रैल को महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा एमएस धोनी के बाद आईपीएल के इतिहास में 250 मैचों में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
36 वर्षीय हिटमैन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में डेक्कन चार्जर्स से की थी। चार्जर्स अब टूर्नामेंट में नहीं है। रोहित इस टीम का हिस्सा 2010 तक रहे और 2011 में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो गए। इसके बाद 2013 में फ्रेंचाइजी के कप्तान बन गए। स्टार बल्लेबाज ने पांच आईपीएल खिताब दिलाकर फ्रेंचाइजी की किस्मत बदल दी।
आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा को हटाकर गुजरात टाइटंस से ट्रेड किये गए हार्दिक पांड्या को मुंबई कप्तान बना दिया गया। हार्दिक को कप्तान बनाते ही फ्रेंचाइजी, हार्दिक द्वारा काफी आलोचना की गयी। रोहित शर्मा के बल्लेबाजी रिकॉर्ड की बात करें तो वह आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वार्नर के बाद चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम आईपीएल में 6000 से ज्यादा रन दर्ज है।