हिटमैन रोहित शर्मा ने शतक ठोककर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
भारतीय कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन शानदार शतक जड़कर इतिहार रच दिया। रोहित के टेस्ट करियर का यह नौंवा शतक है औऱ बतौर
भारतीय कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन शानदार शतक जड़कर इतिहार रच दिया। रोहित के टेस्ट करियर का यह नौंवा शतक है औऱ बतौर कप्तान इस फॉर्मेट में उनका पहला शतक। इस शतकीय पारी से उन्होंने कई रिकॉर्ड बना दिए हैं।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय
Trending
रोहित शर्मा बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट (टेस्ट,वनडे, टी-20 इंटरनेशनल) में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय औऱ दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले तिलकरत्ने दिलशान, फाफ डु प्लेसिस और बाबर आजम ने ही तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान शतक जड़े हैं।
वह बतौर कप्तान और बतौर खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं।
सचिन-अजहर की लिस्ट में शामिल
रोहित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले सातवें भारतीय कप्तान बन गए हैं। विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, अंजिक्य रहाणे और एमएस धोनी ने इससे पहले यह कारनामा किया था।
High-class Century by A High-Class Cricketer!#CricketTwitter #INDvAUS #Hitman #RohitSharmapic.twitter.com/OKs7VXfYzb
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 10, 2023
10 साल बाद हुआ ऐसा
दस साल बाद किसी भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में शतक जड़ा है। इससे पहले 2013 में एमएस धोनी ने यह कारनामा किया था 224 रनों की पारी खेली थी। रोहित-धोनी के अलावा मंसूर अली खान पटौदी, सुनील गावस्कर, कपिल देव औऱ मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर शतक जड़ा था।
वीरेंद्र सहवाग की बराबरी
वीरेंद्र सहवाद के बाद रोहित दूसरे भारतीय ओपनर हैं, जिसने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में टेस्ट शतक जड़े हैं।
India openers to score a Test 100 at home vs all 3 of Australia, England & South Africa
— Mohit Shah (@mohit_shah17) February 10, 2023
Virender Sehwag
Rohit Sharma
End of list#INDvAUS
गौरतलब है कि दूसरे दिन रोहित 56 रन के निजी स्कोर से आगे खेलने उतरे थे। पहले दिन आक्रामकता दिखाने के बाद दूसरे दिन रोहित ने संयम के साथ बल्लेबाजी की। एक छोर से तीन विकेट गिरे लेकिन रोहित डटे रहे और अपना शतक पूरा किया। जिसकी बदौलत भारत ने पहली पारी में बढ़त भी हासिल कर ली है।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 177 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारत के लिए गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने पांच और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए।