Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास,आईसीसी रैकिंग में ऐसा कमाल करने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बने

दुबई, 23 अक्टूबर  | भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईसीसी की ओर से जारी रैंकिंग के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में शीर्ष-10 में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित से पहले भारतीय कप्तान...

Advertisement
Rohit Sharma
Rohit Sharma (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 23, 2019 • 06:54 PM

दुबई, 23 अक्टूबर  | भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईसीसी की ओर से जारी रैंकिंग के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में शीर्ष-10 में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर रैंकिंग के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में शीर्ष-10 में शामिल रह चुके हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 23, 2019 • 06:54 PM

रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में चार पारियों में 529 रन बनाए थे। लेकिन अब वह आईसीसी की ताजा टेस्ट रैकिंग में बल्लेबाजों की सूची में 12 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Trending

वह फरवरी 2018 में वनडे में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दूसरे नंबर पर और नवंबर 2018 में टी-20 में सातवें नंबर पर काबिज रह चुके हैं।

रोहित से पहले कोहली तीनों फॉर्मेट में शीर्ष पर और गंभीर टेस्ट में टॉप पर तथा वनडे में आठवें नंबर पर रह चुके हैं।

इस बीच, अजिंक्य रहाणे भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। रहाणे नवंबर 2016 में भी पांचवें नंबर पर रह चुके हैं।

गेंदबाजों की सूची में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 15वें और उमेश यादव 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
 

Advertisement

Advertisement