रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मिली शर्मनाक हार के लिए इसे ठहराया दोषी
10 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। भारतीय बल्लेबाज हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले
10 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। भारतीय बल्लेबाज हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने 112 रनों पर ही ढेर हो गए थे।
उसकी यह स्थिति और खराब हो सकती थी अगर महेंद्र सिंह धौनी 65 रनों की पारी न खेलते। मेजबान टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। धौनी के अलावा कुलदीप यादव 19 और हार्दिक पांड्या 10 ही दहाई के अंकों में पहुंच सके।
Trending
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
भारत ने एक समय 29 रनों पर ही अपने सात विकेट खो दिए थे।
रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "दो मैच और बचे हैं, लेकिन हम आज स्तरीय नहीं खेले, स्कोरबोर्ड पर रन कम थे। हमारे गेंदबाज मैदान पर उतरे और वो किया जो वो कर सकते थे। हमारे पास अगर 70-80 रन और होते तो मैच हमारे हाथ में हो सकता था।"
उन्होंने कहा, "जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तब भी पिच में मदद थी, लेकिन 113 रन काफी नहीं होते।"