पिछले कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मैट से संन्यास ले सकते हैं लेकिन अब खुद रोहित ने अपने संन्यास को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए ये साफ कर दिया है कि वो कुछ और सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
रोहित की रिटायरमेंट की खबरें, आईपीएल 2024 में उनके खराब फॉर्म को देखते हुए फैली थी लेकिन रोहित ने इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है।रोहित ने ये साफ कर दिया है कि वो आगे आने वाले कुछ सालों तक खेलना जारी रखेंगे और इस समय उनका मकसद भारत को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 और संभावित रूप से 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जिताना है।
उन्होंने दुबई आई 103.8 पर बात करते हुए कहा, "मेरी यात्रा अद्भुत रही है, 17 साल हो गए हैं। मुझे अभी भी कुछ और साल खेलने और वर्ल्ड क्रिकेट में प्रभाव छोड़ने की उम्मीद है। मैंने अपने जीवन में ऊंचाईयों से ज्यादा गिरावट को देखा है और आज मैं जो भी इंसान हूं, वो अतीत और उतार-चढ़ावों के कारण हूं।"