Advertisement

हिटमैन रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी से बनाया World Record, इस लिस्ट में छोड़ा महान एमएस धोनी को पीछे

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी अर्धशतकीय पारी से महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित ने 143...

Advertisement
हिटमैन रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी से बनाया World Record, इस लिस्ट में छोड़ा महान एमएस धोनी को पीछे
हिटमैन रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी से बनाया World Record, इस लिस्ट में छोड़ा महान एमएस धोनी को पीछे (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 21, 2023 • 01:35 PM

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी अर्धशतकीय पारी से महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित ने 143 गेंदों में 9 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 80 रन की पारी खेली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 21, 2023 • 01:35 PM

रोहित बतौर भारतीय सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में धोनी को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित के नाम अब 443 इंटरनेशनल मैच में 42.92 की औसत से 17298 रन दर्ज हैं। जिसमें उन्होंने 44 शतक औऱ 92 अर्धशतक जड़े हैं और बेस्ट स्कोर 264 रन रहा है। वहीं धोनी के नाम 525 इंटरनेशनल मैच में 17266 रन दर्ज हैं। 

Trending

इस लिस्ट में उनसे आगे अब सचिन तेंदुलकर (34357 रन), विराट कोहली (25484 रन), राहुल द्रविड़ (24064 रन) और सौरव गांगुली (18433 रन) ही उनसे आगे हैं।

इसके अलावा रोहित ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह भारत के पहले क्रिकेटर बने हैं। उन्होंने यह रन बतौर ओपनर बनाए हैं। 

रोहित टेस्ट क्रिकेट में बिना सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए लगातार सबसे ज्यादा पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। 2021 से यह लगातार 29वीं टेस्ट पारी है, जिसमें रोहित ने डबल डिजिट स्कोर बनाया है। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के महेला जयवर्धने की बराबरी की। जयवर्धने ने साल 2001 से 2002 तक लगातार 29 पारी में डबल डिजिट स्कोर बनाया था। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद रोहित ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। विराट कोहली 87 रन बनाकर और रविंद्र जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 106 रन की अटूट साझेदारी हुई है।

Advertisement

Advertisement