भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी अर्धशतकीय पारी से महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित ने 143 गेंदों में 9 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 80 रन की पारी खेली।
रोहित बतौर भारतीय सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में धोनी को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित के नाम अब 443 इंटरनेशनल मैच में 42.92 की औसत से 17298 रन दर्ज हैं। जिसमें उन्होंने 44 शतक औऱ 92 अर्धशतक जड़े हैं और बेस्ट स्कोर 264 रन रहा है। वहीं धोनी के नाम 525 इंटरनेशनल मैच में 17266 रन दर्ज हैं।
इस लिस्ट में उनसे आगे अब सचिन तेंदुलकर (34357 रन), विराट कोहली (25484 रन), राहुल द्रविड़ (24064 रन) और सौरव गांगुली (18433 रन) ही उनसे आगे हैं।
Most runs by Indians
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) July 21, 2023
34357 - Sachin Tendulkar
25461 - Virat Kohli
24208 - Rahul Dravid
18575 - Sourav Ganguly
17298 - Rohit Sharma*
17266 - MS Dhoni'
17253 - Virender Sehwag