Advertisement

रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका,न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में बना सकते हैं 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड

8 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार (9 जुलाई) को मैनचेस्टर के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2018 का पहला सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी। शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनिंग बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा के...

Advertisement
Rohit Sharma
Rohit Sharma (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 08, 2019 • 03:47 PM

8 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार (9 जुलाई) को मैनचेस्टर के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2018 का पहला सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी। शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनिंग बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा के पास इस मैच में बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 08, 2019 • 03:47 PM

रोहित ने लीग राउंड में खेले गए 8 मैचों में सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा 647 रन बनाए,जिसमें पांच शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं।

Trending

एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन

अगर रोहित शर्मा इस मैच में 27 रन बना लेते हैं तो एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड भारत के ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप मे खेले गए 11 मैचों में 673 रन बनाए थे। उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन हैं,जिन्होंने 2007 वर्ल्ड कप मे खेले गए 11 मैचों में 659 रन बनाए थे। 

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक

रोहित वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में भी सचिन से आगे निकल सकते हैं। सचिन ने अपने करियर में 6 वर्ल्ड कप खेले और इसमें 6 शतक जड़े। वहीं रोहित दो ही वर्ल्ड कप सचिन की बराबरी पर पहुंच गए हैं। मास्टर ब्लास्टर ने इसके लिए 44 पारियां खेली थी,जबिक हिटमैन 16 पारियों में ही इस मुकाम पर पहुंच गए।  

Advertisement

Advertisement