भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी पहली ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सारे सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी फिटनेस को बरकरार रखते हैं तो वो 2027 का वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं। गंभीर के इस बयान पर अलग-अलग एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग राय रखी।
इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और बीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने भी इस बारे में अपने विचार साझा किए। श्रीकांत का मानना है कि विराट कोहली की फिटनेस अच्छी है और वो 2027 का वर्ल्ड कप खेल सकते हैं लेकिन रोहित शर्मा उस वक्त 40 साल के हो जाएंगे और उन्हें वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहिए।
अपने बेटे अनिरुद्ध के साथ अपने यूट्यूब चैनल पर चर्चा के दौरान श्रीकांत ने कहा, "वो (रोहित) एक अच्छा खिलाड़ी है, लेकिन उसकी उम्र अभी 37 साल है और अगला वनडे वर्ल्ड कप तीन साल बाद है। तब वो 40 साल का होगा। आप 40 की उम्र में वर्ल्ड कप नहीं खेल सकते। हां, मेरी राय में विराट कोहली 2027 वर्ल्ड कप में जरूर खेल सकते हैं। लेकिन रोहित के लिए, मिस्टर गंभीर, आपने हद कर दी। वो साउथ अफ्रीका में बेहोश हो जाएगा।"