WATCH: 'मुझे पता है क्या पूछना चाहते हो', रोहित शर्मा के जवाब से जर्नलिस्ट फिर हुआ क्लीन बोल्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होने कई सवालों के जवाब दिए।
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में दिल टूटने के बाद पहली बार भारत के कप्तान रोहित शर्मा मीडिया से मुखातिब हुए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। रोहित ने कहा कि सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद शमी की बहुत बड़ी कमी खलेगी। हालांकि, भारतीय कप्तान ने संकेत दिया कि पहले टेस्ट के लिए मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच के तेज गेंदबाजों में से एक को अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा।
इसके अलावा एक पत्रकार ने रोहित शर्मा से टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर भी सवाल पूछा जिसके जवाब में रोहित ने एक बार फिर से सबको लोटपोट कर दिया। इस पत्रकार ने रोहित से पूछा, "जब आप जीतने की बेताबी के बारे में बात करते हैं, तो क्या आपका मतलब टी-20 वर्ल्ड कप से है?"
Trending
रोहित शर्मा ने इस सवाल के जवाब में बहुत ही एंटरटेनिंग जवाब दिया और कहा, "लड़कों को जब भी मौका मिले, उन्हें प्रदर्शन करना होगा। सबको अच्छा करना है, सबको अच्छा खेलना है। मुझे पता है कि आप क्या पूछने की कोशिश कर रहे हो। उसका भी जवाब मिलेगा, आपको जल्दी जवाब मिलेगा (हंसते हुए)।" रोहित का ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Epic ans by Rohit Sharma on desperation for T20 WC
— Manan (@Manan10678533) December 25, 2023
Jawab milega
Wait for Rohit Sharma supermacy as "CAPTAIN" in T20 WC shutting the member of BCCI who is promoting chappri capt & all haters doubting him.
T20 WC is ours if Ro's the capt#INDvsSA #RohitSharma #T20WorldCup pic.twitter.com/hyc0Z42AMo
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार (26 दिसंबर) के सेंचुरियन में दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी इस सीरीज से वापसी करेंगे। जिन्हें वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद आराम दिया गया था। 31 साल के इतिहास में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम इतिहास रच पाती है या नहीं। वहीं, सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में होने वाले इस मुकाबले के शुरुआती दो दिन में बारिश का खलल देखा जा सकता है।