कोलकाता को हैरत भरे अंदाज में हराने के बाद रोहित शर्मा ने किया बड़ा ऐलान
मुंबई, 10 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में रविवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपना खाता खोलने वाली मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि उनकी टीम
मुंबई, 10 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में रविवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपना खाता खोलने वाली मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि उनकी टीम जीत के लिए ही जानी जाती है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिफइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई की टीम ने कोलकाता को चार विकेट से हराया था। यह इस सीजन में टीम की पहली जीत थी, वहीं अपना पहला मैच जीतने वाली कोलकाता टीम की यह पहली हार थी।
रोहित ने कहा, "मैच को जीतना जरूरी था और हम इसीलिए जाने जाते हैं। इस जीत से हम बेहद खुश हैं। वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों ने रन बनाए। हम आशा कर रहे थे कि नीतीश राणा और हार्दिक पांड्या इस मैच को अच्छे से पूरा करें और उन्होंने ऐसा ही किया।" PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
Trending
मुंबई टीम के कप्तान रोहित ने कहा, "किसी भी टीम के लिए उसके पास युवा खिलाड़ियों का होना जरूरी है, जो इस प्रकार जीत के साथ मैच का समापन करें। आशा है कि वह इस प्रदर्शन को दोहराएंगे। हालांकि, अब भी टीम के प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है। हम पीछे नहीं रहना चाहते। हम जानते हैं कि रविवार के मैच में हमने क्या गलतियां की हैं और हम इसमें सुधार करेंगे।"
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप