रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, 35 रन बनाकर ही तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन कुछ खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। रोहित ने 58 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। लय में दिख रहे रोहित ने मैथ्यू कुहेनमन की गेंद मार्नस लाबुशेन को आसान सा कैच देकर अपना विकेट खोया।
17000 इंटरनेशनल रन
रोहित ने अपनी पारी में 21 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 17000 रन पूरे कर लिए। रोहित इस आंकड़े तक पहुंचने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और एमएस धोनी ने ही यह कारनामा किया था।