Advertisement

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, 35 रन बनाकर ही तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन कुछ खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। रोहित ने 58 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के

Advertisement
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, 35 रन बनाकर ही तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, 35 रन बनाकर ही तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 11, 2023 • 11:46 AM

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन कुछ खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। रोहित ने 58 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। लय में दिख रहे रोहित ने मैथ्यू कुहेनमन की गेंद मार्नस लाबुशेन को आसान सा कैच देकर अपना विकेट खोया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 11, 2023 • 11:46 AM

17000 इंटरनेशनल रन

Trending

रोहित ने अपनी पारी में 21 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 17000 रन पूरे कर लिए। रोहित इस आंकड़े तक पहुंचने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और एमएस धोनी ने ही यह कारनामा किया था।

भारत में 2000 टेस्ट रन

रोहित ने भारत में अपने 2000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं। सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने के मामले में रोहित संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित ने 36 पारियों में भारत में 2000 टेस्ट रन पूरे किए। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा की बराबरी की और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन ने भारत में 38 पारियों में 2000 टेस्ट रन पूरे किए थे। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दें कि भारतीय टीम तीसरे दिन बिना किसी नुकसान के 36 रन से आगे खेलने उतरी थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (180) औऱ कैमरून ग्रीन (114) के शतकों के दम पर पहली पारी में 480 रन बनाए थे। भारत के लिए पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने दो, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला। 
 

Advertisement

Advertisement