Rohit Sharma Record: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (AUS vs IND ODI Series) में 1 सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 101 की औसत से 202 रन बनाए। जान लें कि इस वनडे सीरीज में रोहित एकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने 200 या उससे ज्यादा रन ठोके। यही वज़ह है उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है और इसी के साथ हिटमैन के नाम एक बेहद ही खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, रोहित को ये प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड 38 साल और 178 दिन की उम्र में मिला है जिसके साथ ही अब वो टीम इंडिया के लिए वनडे में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
जान लें कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ा जिन्होंने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है। माही ने 37 साल और 194 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था।