कप्तान रोहित शर्मा के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियंस ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए, आइए डालते हैं उनपर एक नजर।
दो अर्धशतक जड़ने वाले पहले कप्तान
रोहित बतौर कप्तान दो बार आईपीएल के फाइनल में अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने इससे पहले साल 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में भी 26 गेंदों में 50 रन की पारी खेली थी।
Rohit Sharma now becomes the first captain to score 50+ in two #IPLfinal
— Deepu Narayanan (@deeputalks) November 10, 2020
50(26) vs CSK Kolkata 2015
56*(37) vs DC Dubai 2020 https://t.co/bzQY6m93qT