भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले ही मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 11,000 रन पूरे कर लिए हैं। खास बात ये है कि रोहित ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ 261 पारियां खेलीं और इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।
सबसे तेज़ 11,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज़:
विराट कोहली - 222 पारियां
रोहित शर्मा - 261 पारियां
सचिन तेंदुलकर - 276 पारियां
रिकी पोंटिंग - 286 पारियां
सौरव गांगुली - 288 पारियां
रोहित अब 11,000 वनडे रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), विराट कोहली (13,963 रन) और सौरव गांगुली (11,363 रन) हासिल कर चुके हैं।
Crowd reaction when Rohit Sharma completed his 11000 Odi runs and CHAK DE INDIAAAAAAAAAA in background
— Rohan (rohann__45) February 20, 2025
pic.twitter.com/jgcNdsTolr