India vs England 2nd ODI: भारतीय कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma vs England) ने रविवार (9 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ कटक के बाराबती स्टेडियम में दूसरे वनडे मैच में शानदार पारी से धमाल मचा दिया। फॉर्म में वापसी करते हुए रोहित ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक लगाया। रोहित ने 90 गेंदों में 119 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के जड़े। इस शतकीय पारी के दौरान रोहित ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा (Most ODI Sixes)
रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रिस गेल को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। रोहित के अब 267 मैचों की 259 पारियों में 338 छक्के हो गए हैं। वहीं गेल के नाम 301 मैच की 294 पारियों में 331 छक्के जड़े हैं। 351 छक्कों के साथ शाहीद अफरीदी इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।