Rohit Sharma Record: विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने ना सिर्फ शानदार अर्धशतक जड़ा बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन का आंकड़ा पार करते हुए एक खास क्लब में शामिल हो गए। रोहित अब सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के बाद ये मुकाम हासिल करने वाले भारत के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं, मैच के दौरान रोहित ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार(6 दिसंबर) को विशाखापट्टनम में खेला गया तीसरा वनडे रोहित शर्मा के लिए बेहद खास साबित हुआ। टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने एक और माइलस्टोन अपने नाम करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन का आंकड़ा पार कर लिया। वह ऐसा करने वाले भारत के चौथे दिग्गज खिलाड़ी बन गए हैं।
रोहित से पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ही ये मुकाम हासिल कर पाए थे, लेकिन रोहित भी अब भारत के ऑल-टाइम रन स्कोरर की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।