भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद घऱ वापसी कर चुकी है। बारबाडोस से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा का धमाकेदार स्वागत किया गया। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के स्वागत के लिए हज़ारों की गिनती में फैंस मौजूद थे और इस दौरान टीम होटल के बाहर ढोल का भी इंतज़ाम किया गया था।
रोहित शर्मा ने जैसे ही ढ़ोल बजते देखा, वो खुद को नाचने से ना रोक पाए और वो अपनी खुशी का इज़हार करते हुए दिखे। इससे पहले रोहित शर्मा को चार्टर्ड विमान में भी ट्रॉफी के साथ डांस करते देखा गया। लंबी उड़ान के बावजूद, रोहित शर्मा और उनके साथी बहुत उत्साहित दिखे। टीम इंडिया को एयरपोर्ट और टीम होटल के बाहर फैंस का बेशुमार प्यार मिला। इस बीच सूर्यकुमार यादव ने भी अपने डांस मूव्स दिखाए।
Captain Rohit Sharma dancing after reaching the hotel. pic.twitter.com/AqCwpLwPGh
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2024
भारतीय टीम का आज (4 जुलाई) का शेड्यूल काफी व्यस्त होने वाला है क्योंकि सबसे पहले रोहित की अगुवाई में टीम सुबह 10 से 12 के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेगी और उनके साथ लंच करेगी। इसके बाद टीम इंडिया दिल्ली से मुंबई के लिए फ्लाइट लेगी जहां 4 बजे मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक भारतीय टीम का भव्य रोड शो होगा। इस रोड शो के दौरान टीम ओपन बस में वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ मुंबई भ्रमण करेगी। इस तरह फैंस अपने खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ करीब से देख पाएंगे।