IND vs AUS: रोहित शर्मा की फिटनेस पर आई बड़ी खबर,जानें मेलबर्न टेस्ट के लिए फिट हैं या नहीं
24 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस समय चार मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और सीरीज में अहम बढ़त बनाने के लिए मेलबर्न टेस्ट जीतना जरूरी
24 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस समय चार मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और सीरीज में अहम बढ़त बनाने के लिए मेलबर्न टेस्ट जीतना जरूरी है।
इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए राहत की खबर आई है। टीम के हिटमैन रोहित शर्मा इस मैच के लिए फिट हो गए हैं। रोहित चोट के चलते पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे।
Trending
भारत के उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे ने सोमवार को प्रैक्टिस के बाद मीडिया से बातचीत में रोहित और अश्विन की फिटनेस पर जानकारी दी।
रहाणे ने कहा, “ रोहित फिट हैं क्योंकि उन्होंने रविवार को नेट्स में बल्लेबाजी की थी और वो अच्छे दिखाई दे रहे थे। हालांकि रहाणे ने रविचंद्रन अश्विन की फिटनेस को लेकर कुछ नहीं कहा।
अगरे तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा की वापसी होती है तो हनुमा विहारी को बाहर जाना पड़ सकता है। विहारी को पर्थ टेस्ट मैच में रोहित की जगह टीम में जगह मिली थी। विहारी ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को अहम सफलता दिलाई थी।