WATCH मुश्फीकुर रहीम का कैच रोहित शर्मा से मिस हुआ, इसके बाद जो किया उसने मिसाल कायम कर दिया ! Image (twitter)
17 नवंबर। भारत ने होल्कर स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को ही बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुरू होगा, जो दोनों टीमों का पहला दिन-रात का टेस्ट मैच होगा।
इस मैच में मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जमाया और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए। वहीं दूसरी ओर भारत के हिट मैन रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन कुछ ऐसा किया जिसकी तारीफ लगातार हो रही है।
हुआ ये कि तीसरे दिन लंच से पहले रोहित शर्मा ने स्लिप में मोहम्मद शमी की गेंद पर मुश्फीकुर रहीम का कैच टपका दिया था जिसके बाद रोहित काफी आहत हुए थे।