Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोहित शर्मा के फैंस ने जीता दिला, तीसरे वनडे के बाद गरीबों में बांटा खाना

रोहित शर्मा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाकर अपने फैंस को खुश होने का मौका दिया और बाद में उनके फैंस ने भी उनके शतक के बाद अलग तरीके से जश्न मनाया।

Advertisement
Cricket Image for रोहित शर्मा के फैंस ने जीता दिला, तीसरे वनडे के बाद गरीबों में बांटा खाना
Cricket Image for रोहित शर्मा के फैंस ने जीता दिला, तीसरे वनडे के बाद गरीबों में बांटा खाना (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 26, 2023 • 04:23 PM

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाकर अपने तीन साल के सूखे को खत्म कर दिया। रोहित के 30वें वनडे शतक की मदद से ही भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 385/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में, न्यूजीलैंड की टीम 90 रन से पीछे रह गई और भारत ने सीरीज 3-0 से सीरीज जीत ली। रोहित ने 50 ओवर के प्रारूप में 30 वां शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की भी बराबरी कर ली।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 26, 2023 • 04:23 PM

अब रोहित से वनडे में शतकों के मामले में विराट कोहली (46 शतक) और सचिन तेंदुलकर (49 शतक) ही हैं। रोहित का शतक देखकर उनके फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं और यही कारण है कि फैंस अलग-अलग तरीके से इस शतक का जश्न मना रहे हैं। वहीं, इस समय सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिनमें देखा जा सकता है कि कुछ फैंस ने रोहित के शतक की खुशी में जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट भी बांटे।

Trending

भारतीय कप्तान के फैंस ने चेन्नई में एक एनजीओ थगाम फाउंडेशन के साथ सहयोग किया, जिसने राज्य में जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया। खाने के पैकेट के ऊपर स्टिकर पर भी लिखा हुआ था, 'रोहित शर्मा की कमबैक सेंचुरी।' रोहित के फैंस ने अपने इस रवैय्ये से सोशल मीडिया पर ढेरों लोगों का दिल जीत लिया है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

वहीं, अगर रोहित शर्मा की बात करें तो पिछले काफी समय से वो छोटी-छोटी पारियां खेल रहे थे लेकिन फैंस उनसे शतक की मांग कर रहे थे और आखिरकार फैंस का ये इंतज़ार न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में खत्म हो ही गया। इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी होना है ऐसे में हर भारतीय फैन इस समय यही दुआ कर रहा है कि रोहित अपने इस शानदार फॉर्म को वर्ल्ड कप तक जारी रखें.

Advertisement

Advertisement