Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोहित शर्मा ने अपने फैसले से फिर जीता दिल, बोले- 'चौथे नंबर पर रिटेन किए जाने से खुश हूं'

मुंबई इंडियंस ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है जिन्हें चौथे नंबर पर रिटेन किया गया है।

Advertisement
रोहित शर्मा ने अपने फैसले से फिर जीता दिल, बोले- 'चौथे नंबर पर रिटेन किए जाने से खुश हूं'
रोहित शर्मा ने अपने फैसले से फिर जीता दिल, बोले- 'चौथे नंबर पर रिटेन किए जाने से खुश हूं' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 01, 2024 • 12:54 PM

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट साझा कर दी है। इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस ने भी अपने पांच खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें मुंबई इंडियंस (MI) के पांच बार के आईपीएल विजेता कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है जिन्हें चौथे रिटेन खिलाड़ी के रूप में रखा गया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 01, 2024 • 12:54 PM

रोहित को आईपीएल 2025 के लिए 16.30 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है और आपको सुनकर हैरानी होगी कि रोहित ने खुद चौथे नंबर की रिटेंशन पर जाने का फैसला किया और उन्होंने खुलकर इस पर बात भी की। मुंबई इंडियंस की सफलता की कहानी का अहम हिस्सा रोहित, रिटेंशन वैल्यू के मामले में जसप्रीत बुमराह (18 करोड़), हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़ प्रत्येक) से पीछे हैं। फिर भी, वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी भी सक्रिय खिलाड़ियों को प्राथमिकता देने के टीम के फ़ैसले से संतुष्ट हैं।

Trending

जियो सिनेमा के साथ एक इंटरव्यू में, रोहित ने रिटेंशन लाइनअप पर अपना दृष्टिकोण साझा किया और बताया कि उन्हें क्यों लगता है कि ये सही फ़ैसला है। शर्मा ने कहा, "चूंकि मैं टी-20 फ़ॉर्मेट से रिटायर हो चुका हूँ, इसलिए मुझे लगता है कि ये मेरे लिए एकदम सही जगह है। उच्चतम स्तर पर राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। मैं इसी पर विश्वास करता हूं और मैं इससे काफ़ी खुश हूं।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आगामी आईपीएल सीज़न रोहित शर्मा के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि ये टी-20 क्रिकेट में उनकी एकमात्र भागीदारी होगी, क्योंकि उन्होंने भारत की वर्ल्ड कप जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय टी-20 से संन्यास की घोषणा की थी। रोहित ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, "मैंने मुंबई में बहुत क्रिकेट खेला है। यहीं से मैंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। ये शहर बहुत-बहुत खास है। जब आप इतने लंबे समय तक खेलते हैं, तो आप टीम के साथ बहुत सारी यादें बनाते हैं।"

Advertisement

Advertisement