भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को पहले टी-20 मैच में 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच के जरिए कप्तान रोहित शर्मा टी-20 फॉर्मैट में 14 महीने बाद वापसी कर रहे थे लेकिन उनके लिए ये वापसी बेहद खराब रही और वो बिना खाता खोले रन आउट हो गए। इसके बाद वो शुभमन गिल पर गुस्सा जाहिर करते हुए भी दिखे। इस पूरे मैच के दौरान रोहित सुर्खियों में ही रही लेकिन क्या आप जानते हैं कि टॉस के दौरान भी कुछ ऐसा हुआ था जिसके चलते रोहित का मज़ाक उड़ने लगा था।
दरअसल, हुआ ये कि रोहित शर्मा टॉस के दौरान एक बार फिर से अपनी प्लेइंग इलेवन भूल गए। शायद रोहित 14 महीने बाद टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे इसलिए ऐसा हुआ लेकिन ये पहली बार नहीं था जब वो प्लेइंग इलेवन भूले थे। इससे पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के दौरान भी वो अपनी प्लेइंग इलेवन को भूल गए थे।
रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। कोई विशेष कारण नहीं है, पिच अच्छी है और यहां ज्यादा बदलाव नहीं होता है। 3 मैचों से बहुत कुछ हासिल करना है, वर्ल्ड कप के लिए हमारे पास ज्यादा टी-20 क्रिकेट नहीं है, हां, आईपीएल है। लेकिन ये एक अंतरराष्ट्रीय मैच है और हम कुछ चीजें हासिल करने की कोशिश करेंगे। मैंने आगे के प्लेइंग कॉम्बिनेशन के बारे में राहुल भाई से बातचीत की और हम जानते हैं कि एक ग्रुप के रूप में हमें क्या करने की जरूरत है। हम वही करने की कोशिश करेंगे, लेकिन जीतना है सबसे महत्वपूर्ण बात यही है। संजू सैमसन, आवेश, यशस्वी। हां, कुलदीप भी नहीं हैं।" रोहित का प्लेइंग इलेवन भूलने का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।