भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो एक इवेंट में अपने दोस्त के मज़े लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान रोहित अपने दोस्त की तरफ हाथ उठाकर लगभग उसे गाली भी दे बैठे थे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका है।
वीडियो में 38 वर्षीय रोहित शर्मा एक स्टाइलिश काले रंग का सूट पहने हुए इस कार्यक्रम में पहुंचे थे। रोहित अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं और मैदान पर भी वो अपने साथियों को गाली देने या गुस्सा होने से नहीं चूकते हैं और एक सच ये भी है कि फैंस भी रोहित के इस अंदाज़ को पसंद करते हैं और वायरल हो रहे इस नए वीडियो में भी रोहित शर्मा को कुछ ऐसा ही करते हुए देखा जा सकता है।
रोहित पहले तो अपने इस दोस्त को देखकर हंसते हैं और बाद में कहते हैं, इसके साथ मत बैठो।' इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Rohit Sharma didn’t stay serious even at such a big event. he jokingly testing his friend there too. pic.twitter.com/SJLSGSkGJ7
— (@rushiii_12) August 26, 2025