टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने सभी ग्रुप मैच दुबई में खेलने पर उठे सवालों का रोहित शर्मा ने दो टूक जवाब दिया है। पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स का कहना था कि भारत को पूरे टूर्नामेंट में एक ही जगह खेलने से कंडीशंस को समझने में एडवांटेज मिल रहा है। लेकिन भारतीय कप्तान ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया।
रोहित का तगड़ा जवाब
न्यूजीलैंड को हराने और सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद रोहित ने कहा, "हर बार पिच अलग-अलग चैलेंज देती है। हमने यहां जो तीन मैच खेले, सभी में विकेट का बर्ताव अलग था। यह हमारा होम ग्राउंड नहीं है, यह दुबई है। हम यहां ज्यादा मैच नहीं खेलते, हमारे लिए भी यह नया है।"
सेमीफाइनल में कैसी पिच मिलेगी?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल से पहले रोहित ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम को कंडीशंस के हिसाब से ढलना होगा। "दुबई में 4-5 अलग-अलग पिचें इस्तेमाल हो रही हैं। हमें नहीं पता कि सेमीफाइनल में कौन सी पिच मिलेगी, लेकिन हमें उसी के अनुसार खुद को ढालना होगा।"