Rohit Sharma handed the winning trophy to Ravi Bishnoi : भारत ने शुक्रवार (11 फरवरी) को अहमदाबाद में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 96 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। यह पहली बार है जब भारत ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया है।
फुलटाइम कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत की यह पहली वनडे सीरीज जीत है। नए कप्तान रोहित ने भी सीरीज जीत के बाद की उस परंपरा को जारी रखा, जो एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी के समय से चली आ रही है।
मैच के बाद जब रोहित ने ट्रॉफी उठाई तो उसे सीधे जाकर टीम के सबसे युवा खिलाड़ी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को सौंप दी और एक तरफ जाकर खड़े हो गए। धोनी-कोहली की कप्तानी में शुरू हुई इस परंपरा को रोहित ने जारी रखा है। धोनी-कोहली भी सीरीज जीत के बाद ट्रॉफी सबसे युवा खिलाड़ी या डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को सौंप देते थे।
Rohit Sharma lifts the winning trophy for the first time as full time ODI skipper. pic.twitter.com/Lbn3eBV8Wl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 11, 2022