रोहित शर्मा ने धोनी-कोहली की परंपरा को जारी रखकर जीता दिल, ट्रॉफी उठाकर सीधा रवि बिश्नोई को सौंपी, देखें VIDEO
Rohit Sharma handed the winning trophy to Ravi Bishnoi : भारत ने शुक्रवार (11 फरवरी) को अहमदाबाद में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 96 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। यह पहली
Rohit Sharma handed the winning trophy to Ravi Bishnoi : भारत ने शुक्रवार (11 फरवरी) को अहमदाबाद में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 96 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। यह पहली बार है जब भारत ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया है।
फुलटाइम कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत की यह पहली वनडे सीरीज जीत है। नए कप्तान रोहित ने भी सीरीज जीत के बाद की उस परंपरा को जारी रखा, जो एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी के समय से चली आ रही है।
Trending
मैच के बाद जब रोहित ने ट्रॉफी उठाई तो उसे सीधे जाकर टीम के सबसे युवा खिलाड़ी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को सौंप दी और एक तरफ जाकर खड़े हो गए। धोनी-कोहली की कप्तानी में शुरू हुई इस परंपरा को रोहित ने जारी रखा है। धोनी-कोहली भी सीरीज जीत के बाद ट्रॉफी सबसे युवा खिलाड़ी या डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को सौंप देते थे।
Rohit Sharma lifts the winning trophy for the first time as full time ODI skipper. pic.twitter.com/Lbn3eBV8Wl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 11, 2022
बता दें कि 21 वर्षीय स्पिनर को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे औऱ टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है। हालांकि उन्हें पूरे वनडे सीरीज में वह बेंच पर ही बैठे रहे।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर (80) और ऋषभ पंत (56) के शानदार अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 265 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज 37.1 ओवरों में 169 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन, दीपक चाहर-कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए।