Advertisement

एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, इस पूर्व क्रिकेटर ने कर दिया खुलासा

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा 6 दिसंबर से शुरू होने वाले एडिलेड के दिन-रात टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने में आसानी से ढल जाएंगे।

Advertisement
एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, इस पूर्व क्रिकेटर ने कर दिया खुलासा
एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, इस पूर्व क्रिकेटर ने कर दिया खुलासा (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Dec 05, 2024 • 06:51 PM

एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कह दिया है कि वो पारी की शुरुआत नहीं करेंगे। पहले टेस्ट मैच में रोहित की गैरहाजिरी में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ केएल राहुल (KL Rahul) ने पारी की शुरुआत की थी और अच्छा प्रदर्शन किया था। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
December 05, 2024 • 06:51 PM

अब रोहित किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा है। वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का मानना ​​है कि कप्तान रोहित को आगामी डे-नाइट टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आराम से तैयार हो जाएंगे।

Trending

इरफान ने कहा कि, "मुझे लगता है कि टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की वापसी होगी। वह कप्तान हैं, इसलिए उनकी सीधी अदला-बदली देवदत्त पडिक्कल से होगी। वहीं ध्रुव जुरेल की जगह शुभमन गिल को भी टीम में होना चाहिए। केएल राहुल की बैटिंग पोजिशन पर काफी सवाल उठे। उन्हें यशस्वी जयसवाल के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए।"

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने आगे कहा कि, "रोहित शर्मा ने अलग-अलग नंबरों पर बल्लेबाजी की है. तो वह बहुत अच्छे से एडजस्ट हो पाएगा. चूंकि यह बहुत अच्छी शुरुआत थी, आप इसे बदलना नहीं चाहेंगे, खासकर पर्थ की जीत के बाद। तो रोहित और शुबमन गिल मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे, और केएल राहुल और यशस्वी दोनों पारी की शुरुआत करेंगे।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत की पर्थ टेस्ट में शानदार जीत में केएल राहुल ने अपनी आलोचकों को चुप कर दिया, दूसरी पारी में 77 रन की सधी हुई पारी खेली। उन्होंने यशस्वी जायसवाल (161 रन) के साथ मिलकर 201 रन की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग साझेदारी की। इस प्रदर्शन ने राहुल के ओपनिंग पर कायम रहने के पक्ष में ताकत दी है, और अब यह चर्चा हो रही है कि रोहित शर्मा को क्रम में नीचे आना चाहिए। भारत ने पर्थ में खेला गया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 295 रन से जीता था। 

Advertisement

Advertisement