Advertisement

5 छक्के 51 रन: जख्मी शेर रोहित शर्मा, अपार दर्द में लगभग बांग्लादेश को गए थे खा

नंबर 7 पर बैटिंग करने आए चोटिल रोहित शर्मा ने जख्मी होने के बावजूद बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर सुताई की। रोहित शर्मा के जज्बे की जमकर तारीफ हो रही है।

Advertisement
Cricket Image for Rohit Sharma has come out bat with an injured thumb
Cricket Image for Rohit Sharma has come out bat with an injured thumb (Rohit Sharma (Image Source: Twitter))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 07, 2022 • 08:00 PM

IND VS BAN 2ND ODI: ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में असल शेर रोहित शर्मा निकले। बांग्लादेश की बैटिंग के दौरान कैच लेने के प्रयास में बाएं अंगूठे और तर्जनी ऊंगली के बीच वेबिंग में चोट लगने के बाद रोहित शर्मा फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं आए। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विराट कोहली को ओपनिंग के लिए आना पड़ा जिसके बाद ऐसा लगने लगा कि शायद हिटमैन रोहित शर्मा मैदान पर बल्लेबाजी के लिए ना उतरें।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 07, 2022 • 08:00 PM

रनचेज के दौरान टीम इंडिया की हालत पतली थी। 7 विकेट गंवाने के बाद रोहित शर्मा दर्द को भूलकर टीम की नैय्या पार लगाने के लिए मैदान पर उतरे। चोट से जूझ रहे रोहित शर्मा ने शुरू में संभलकर खेलना शुरू किए। लेकिन, उसके बाद उन्होंने हाथ खोलते हुए चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। बांग्लादेश के गेंदबाजों को चोटिल रोहित शर्मा के सामने कांपते देखा गया।

Trending

रोहित शर्मा दर्द से कराह रहे थे लेकिन, बांग्लादेशी गेंदबाजों की धुनाई करने में वो तनिक भी नहीं हिचकिचाए। आलम ये था कि एक पल के लिए ऐसा लगा कि रोहित शर्मा टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत दिला देंगे। टीम इंडिया को लास्ट बॉल पर इस मैच को जीतने के लिए छक्के की दरकार थी लेकिन लास्ट बॉल पर रोहित शर्मा से हिट नहीं लगी।

यह भी पढ़ें: 4 कारण आखिर क्यों हो रहा है टीम इंडिया का पतन, ये हैं बड़ी वजह

बावजूद इसके रोहित शर्मा ने जिस तरह से खेला वो समझ के परे था। रोहित शर्मा ने दर्द से तड़पने के बावजूद 28 गेंदों पर 5 छक्के और 3 चौके की मदद से 51 रन बनाए। रोहित शर्मा टीम इंडिया को इस मुकाबले को तो नहीं जीता सके लेकिन, उन्होंने दिल जीत लिया। टीम इंडिया इस मुकाबले को 5 रनों से हार गई लेकिन, रोहित शर्मा के इस जज्बे को लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

Advertisement

Advertisement