7 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल में अबतक 34 मैच हो चुके हैं और इस दौरान जिस टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस किया है वो टीमें हैं कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात लायंस, दिल्ली डेयरडेविल्स , सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम। आईपीएल 2016 का आधा सफर खत्म हो चुका है इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने एक बयान में कहा है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी कप्तनी से कमाल किया है और अकेलेदम पर मुंबई इंडियंस की टीम को टूर्नामेंट में आगे लेकर आए हैं।
गांगुली ने रोहित शर्मा की कप्तानी की प्रशंसा की है और ये भी कहा है कि मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में जिस तरह से वापसी करी है उसका हकदार सिर्फ और सिर्फ रोहित शर्मा को जाता है। आपको बता दें कि शुरु के 4 मैच में मुंबई इंडियंस को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली थी लेकिन उसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने गजब की वापसी करते हुए लगातार 5 मैच जीतकर प्ले- ऑफ में जगह बनानें की संभावना को जिंदा कर लिया है। मुंबई इंडियंस की टीम ने अबतक 9 मैच में 5 में जीत और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है और पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदाव पर है।
गांगुली के अनुसार रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी से सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।