Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो पारियों में शतक जमाने वाले रोहित तीसरे बल्लेबाज

ब्रिस्बेन, 15 जनवरी | भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लबाज रोहित शर्मा शुक्रवार को गाबा मैदान पर शतक पूरा करने के साथ एक इलीट क्लब में शामिल हो गए। रोहित आस्ट्रेलिया में उसी के खिलाफ लगातार दो पारियों में शतक

Advertisement
ब्रिसबेन शतक के साथ इलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा
ब्रिसबेन शतक के साथ इलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 15, 2016 • 12:48 PM

ब्रिस्बेन, 15 जनवरी | भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लबाज रोहित शर्मा शुक्रवार को गाबा मैदान पर शतक पूरा करने के साथ एक इलीट क्लब में शामिल हो गए। रोहित आस्ट्रेलिया में उसी के खिलाफ लगातार दो पारियों में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित से पहले साउथ अफ्रीका के ग्रीम हिक और भारत के वीवीएस लक्ष्मण आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में लगातार दो पारियों में शतक लगा चुके हैं। रोहित ने वाका मैदान पर हुए पहले मैच में भी शतक लगाया था। यह इस टीम के खिलाफ उनका पांचवां शतक है।

रोहित ने चार शतक आस्ट्रेलिया में और एक शतक भारत में लगाया है। वह इस टीम के खिलाफ उसी के घर में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके बाद लक्ष्मण का नाम है। यही नहीं, रोहित ने सबसे कम 20 पारियों में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच शतक लगााए हैं। सचिन तेंदुलकर ने भी इस टीम के खिलाफ पांच शतक लगाए हैं लेकिन ये शतक 21 पारियों में बने हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 15, 2016 • 12:48 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement