India vs Sri Lanka T20I: भारत ने शनिवार (26 फरवरी) धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से रौंद दिया। मेजबान भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 के अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
भारत में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की यह 16वीं जीत है। इसके साथ ही वह घर में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के इयोन मोर्गन और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने घर में इस फॉर्मेट में 15-15 जीत हासिल की हैं।
बता दें कि रोहित की रोहित की कप्तानी में भारत में टीम इंडिया ने 17 मैच खेले हैं, जिसमें 16 में जीत मिली है।
Most T20is won as captain at home (matches):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 26, 2022
Rohit Sharma - 16 (17).
Eoin Morgan - 15 (25).
Kane Williamson - 15 (30).
Aaron Finch - 14 (25).