चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले के दौरान एक दिल छू लेने वाला नजारा देखने को मिला। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी खेल भावना का शानदार परिचय देते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाज जाकेर अली के जूते की लेस बांधी। ये नजारा 24वें ओवर में देखने को मिला, जब जाकेर की लेस खुल गई और रोहित ने बिना देर किए उनकी मदद कर दी। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस स्पोर्ट्समैनशिप की जमकर तारीफ की।
Sportsmanship from Captain Rohit Sharma pic.twitter.com/eAAxRPViab
— Johns. (CricCrazyJohns) February 20, 2025
बांग्लादेश की शुरुआत रही बेहद खराब
मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही कहर बरपाया और महज 8.3 ओवर में बांग्लादेश को 35/5 के संकट में डाल दिया। सौम्य सरकार, कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और मुशफिकुर रहीम बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। तंजीद हसन ने जरूर 25 गेंदों में 25 रन बनाए, लेकिन वे भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए।
राहुल-पंड्या-रोहित की फील्डिंग से मिले जीवनदान
इस मुश्किल घड़ी में तौहीद हृदोय और जाकेर अली ने बांग्लादेश की पारी को संभालने की कोशिश की। भारतीय गेंदबाजों ने इस जोड़ी को तोड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन टीम इंडिया की खराब फील्डिंग ने उनका काम आसान कर दिया। रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या ने आसान कैच छोड़े, जबकि केएल राहुल ने स्टंपिंग का बड़ा मौका गंवा दिया, जिससे विराट कोहली काफी नाराज नजर आए।