टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने आखिरी लीग मैच में भारत ने नामीबिया को 8 विकेट से हराकर जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया है। हालांकि, इन लगातार तीन मैचों में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा बड़ी खबर रोहित शर्मा का फॉर्म है। रोहित ने पहले दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद बाकी के तीन मैचों में बदले हुए अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की।
नामीबिया के खिलाफ मुकाबले में तो रोहित ने गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और सिर्फ 31 गेंदों में ही 50 रन ठोक दिए। आउट होने से पहले रोहित ने 37 गेंदों में 56 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 लंबे-लंबे छक्के भी देखने को मिले।
इस दौरान रोहित ने नामीबिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ी डेविड वीज़ा की भी जमकर धुनाई करते हुए एक ही ओवर में चौका और छक्का लगाया। रोहित ने जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की उसे देखकर ऐसा लगा कि अब उन्होंने टी-20 खेलने का अलग ही तरीका अपना लिया है और अब वो इसी टेम्पलेट के साथ खेलते हुए दिखेंगे।