ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में दूसरे वनडे से पहले भारतीय ओपनर रोहित शर्मा पर काफी दबाव था लेकिन उन्होंने इस दबाव को खुद पर हावी नहीं होने दिया और अपने आलोचकों की बोलती बंद करते हुए 73 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी की शुरुआती 60 गेंदों में तो रोहित काफी धीमा खेले लेकिन एक बार क्रीज़ पर सेट होने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
इस दौरान रोहित ने मिचेल ओवेन के ओवर में दो ज़ोरदार छक्के लगाकर फैंस का खूब मनोरजंन किया। ओवेन अपना दूसरा ओवर, पारी के 19वें ओवर में डालने आए। इस ओवर में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक के बाद एक लगातार दो पुल शॉट मारे और दोनों ही शॉट रोहित को 6 रन देकर गए। रोहित के इन शॉट्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीच देख सकते हैं।
आखिरकार उन्होंने 74 गेंदों पर अपना 59वां वनडे अर्धशतक पूरा किया, जो 2015 के बाद उनका सबसे धीमा अर्धशतक था। इससे पहले, भारत ने पावरप्ले के अंदर दो ज़रूरी विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल ज़ेवियर बार्टलेट के ओवर में मिचेल मार्श को मिड-ऑफ पर कैच थमा बैठे और इसके बाद उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर, बार्टलेट ने एक तेज़ निप-बैक डिलीवरी फेंकी जिसने विराट कोहली को स्टंप के सामने प्लंब एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।
Oh my word! @ImRo45 is back to his very best. Just what #TeamIndia needed. #AUSvIND 2nd ODI | LIVE NOW https://t.co/dfQTtniylt pic.twitter.com/P95TUGWl95
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 23, 2025