भारत ने रांची में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है जबकि तीसरा और आखिरी टी-20 मैच खेला जाना बाकी है। इस मैच में एक बार फिर रोहित और राहुल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए टीम इंडिया के लिए शतकीय साझेदारी की।
हालांकि, इस दौरान भारतीय टीम की पहली बाउंड्री कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से निकली। रोहित शर्मा ने पहले चार ओवरों में सिर्फ 3 ही गेंदें खेली थी लेकिन जब उन्होंने चौथी गेंद खेली तो एडम मिल्ने का चेहरा उतर गया। उन्होंने मिल्ने द्वारा डाले गए चौथे ओवर की चौथी गेंद पर खूबसूरत पुल शॉट लगाया और गेंद को छक्के के लिए भेज दिया।
रोहित का ये पुल शॉट देखकर मिल्ने का चेहरा उतर गया क्योंकि वो जानते थे कि गेंद में कोई खराबी नहीं थी लेकिन रोहित शर्मा की क्लास ही ऐसी है कि आप उन्हें शॉर्ट गेंद नहीं डाल सकते। इस छक्के के बाद रोहित की पारी ने रफ्तार पकड़ ली और टीम इंडिया का स्कोर भी भागता रहा।
Rohit Sharma smashed first SIX of #TeamIndia Innings #INDvNZ
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) November 19, 2021
LIVE Commentary https://t.co/ObHhaKPSEG pic.twitter.com/5qxIifjabH