Advertisement

रोहित शर्मा का धमाल,वर्ल्ड कप-2019 में सबसे अधिक रनों के मामले में पहले नंबर पर पहुंचे

लीड्स, 6 जुलाई (CRICKETNMORE)| बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार फिर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में रनों की रेस में अव्वल स्थान हासिल कर लिया है। रोहित ने शनिवार को हेडिंग्ले में श्रीलंका...

Advertisement
Rohit Sharma
Rohit Sharma (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 06, 2019 • 10:20 PM

लीड्स, 6 जुलाई (CRICKETNMORE)| बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार फिर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में रनों की रेस में अव्वल स्थान हासिल कर लिया है। रोहित ने शनिवार को हेडिंग्ले में श्रीलंका के खिलाफ 103 बेहतरीन पारी खेल इस वर्ल्ड कप 647 रन बना लिए हैं। वह अब इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 06, 2019 • 10:20 PM

रोहित ने शाकिब अल हसन को पीछे किया, जिन्होंने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ 64 रनों की पारी खेली थी और टूर्नामेंट का अंत आठ मैचों में 606 रनों के साथ किया था। 

Trending

इस मैच से पहले रोहित के 544 रन थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतक जमाया और शाकिब को पीछे किया। इस सूची में आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर तीसरे स्थान पर हैं। उनके 516 रन हैं। 

इसी के साथ रोहित एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं। सचिन ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे। 

रोहित वर्ल्ड कप में 600 का आंकड़ा छून वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सचिन ने 2003, आस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने 2007 और शकिब ने इसी वर्ल्ड कप में यह मुकाम हासिल किया है।

रोहित ने इस वर्ल्ड कप में अब तक चार शतक लगाए हैं और पांचवें की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। अगर वह ऐसा करने में सफल रहे तो वह वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
 

Advertisement

Advertisement