Rohit Sharma (© IANS)
लीड्स, 6 जुलाई (CRICKETNMORE)| बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार फिर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में रनों की रेस में अव्वल स्थान हासिल कर लिया है। रोहित ने शनिवार को हेडिंग्ले में श्रीलंका के खिलाफ 103 बेहतरीन पारी खेल इस वर्ल्ड कप 647 रन बना लिए हैं। वह अब इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित ने शाकिब अल हसन को पीछे किया, जिन्होंने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ 64 रनों की पारी खेली थी और टूर्नामेंट का अंत आठ मैचों में 606 रनों के साथ किया था।
इस मैच से पहले रोहित के 544 रन थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतक जमाया और शाकिब को पीछे किया। इस सूची में आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर तीसरे स्थान पर हैं। उनके 516 रन हैं।