
रोहित शर्मा (Rohit Sharma Crying) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। जहां भारत का मुकाबला शनिवार (29 जून) को साउथ अफ्रीका से होगा। इंग्लैंड पर शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित काफी इमोशनल नजर आए और रोते हुए कैमरे में कैद हो गए।
जीत के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों से हाथ मिलने के बाद ड्रेसिंग रूम की बालकनी में बैठे हुए रोहित काफी इमोशनल दिखाई दिए और उनकी आखों में आंसू दिखे। बाकी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम के अंदर जा रहे थे लेकिन विराट कोहली ने रुककर उन्हें सांत्वना दी। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Emotional Rohit after qualifying into the final.
— Shivani (@iamshivanisahu) June 27, 2024
pic.twitter.com/Iin9LiAIdX
बता दें कि रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम पिछले एक साल में तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। केन विलियमसन के बाद वह दूसरे कप्तान बने हैं, जिन्होंने अपनी टीम को तीनों फॉर्मेट के आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया है।