'कैसा रहा क्वारंटीन मेरे दोस्त', रवि शास्त्री और टीम इंडिया ने कुछ इस अंदाज में किया रोहित शर्मा का स्वागत; देखें VIDEO
सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए खुशखबरी है। पिछले 14 दिनों से क्वारंटीन में रहने के बाद रोहित शर्मा भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं और अब वो तीसरे टेस्ट मैच
सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए खुशखबरी है। पिछले 14 दिनों से क्वारंटीन में रहने के बाद रोहित शर्मा भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं और अब वो तीसरे टेस्ट मैच में सेलेक्शन के लिए भी उपलब्ध हैं।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कोच रवि शास्त्री समेत टीम के साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा का तालियों के साथ इस्तकबाल करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रोहित जैसे ही टीम होटल में एंट्री लेते हैं उनके साथी खिलाड़ी उनसे गले मिलते हुए देखे जा सकते हैं।
Trending
इस वीडियो के आखिर में कोच रवि शास्त्री मजाकिया अंदाज में रोहित शर्मा से पूछते हैं कि 'कैसा रहा क्वारंटीन मेरे दोस्त'। इस सवाल को सुनकर अजिंक्य रहाणे समेत सभी खिलाड़ी हंसने लग जाते हैं।
Look who's joined the squad in Melbourne
— BCCI (@BCCI) December 30, 2020
A warm welcome for @ImRo45 as he joins the team #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/uw49uPkDvR
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाना है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित इस अहम मुकाबले में मयंक अग्रवाल की जगह सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं।
तीसरे टेस्ट से पहले एक बड़ी खबर ये आ रही है कि डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ आखिरी के 2 टेस्ट मैच खेल सकते हैं। चयनकर्ताओं ने तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे जो बर्न्स को बाहर कर वार्नर को टीम में लाया गया है।