भारत में क्रिकेटर्स को पूजा जाता है। भारत में एक कप्तान का काम आसान नहीं होता है क्योंकि फैंस की उम्मीदों का भार यहां हदपार होता है। यही वजह है वर्षों से इस जिम्मेदारी के चलते टीम इंडिया के क्रिकेट कैप्टन खुदको बोझिल महसूस करते हैं। ऐसा नहीं है कि केवल भारत में कैप्टन पर दबाव होता है अन्य देशों के कैप्टन पर भी टीम को चलाने का दबाव होता है। हालांकि, इस दबाव के साथ ही अतिरिक्त प्रोत्साहन और बढ़ा हुआ वेतन भी मिलता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे टॉप 5 क्रिकेट देशों के कैप्टन की कुल संपत्ति कितनी है।
ऑस्ट्रेलिया टीम: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच टीम के लिमिटेड ओवर यानी वनडे और टी-20 के कप्तान हैं। ऑस्ट्रेलियाई ने टी 20 विश्व कप 2021 में फिंच के नेतृत्व में ही खिताब पर कब्जा किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिंच की कुल संपत्ति करीब 8 मिलियन डॉलर यानी 63.4 करोड़ रुपए है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कैप्टन पैट कमिंस की कुल संपत्ति 356 करोड़ रुपए है।




