Advertisement

रोहित शर्मा नहीं हैं सबसे अमीर, टॉप 6 क्रिकेट देशों के कैप्टन की कुल संपत्ति

भारत से लेकर तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट टीम के कैप्टन पर पैसों की बारिश होती है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ शेयर करेंगे टॉप 6 क्रिकेट देशों के कैप्टन की कुल संपत्ति कितनी है।

Advertisement
Cricket Image for Rohit Sharma Jos Buttler Ben Stokes To Babar Azam Net Worth Of Cricket Captains
Cricket Image for Rohit Sharma Jos Buttler Ben Stokes To Babar Azam Net Worth Of Cricket Captains (rohit sharma net worth)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jul 10, 2022 • 01:28 PM

भारत में क्रिकेटर्स को पूजा जाता है। भारत में एक कप्तान का काम आसान नहीं होता है क्योंकि फैंस की उम्मीदों का भार यहां हदपार होता है। यही वजह है वर्षों से इस जिम्मेदारी के चलते टीम इंडिया के क्रिकेट कैप्टन खुदको बोझिल महसूस करते हैं। ऐसा नहीं है कि केवल भारत में कैप्टन पर दबाव होता है अन्य देशों के कैप्टन पर भी टीम को चलाने का दबाव होता है। हालांकि, इस दबाव के साथ ही अतिरिक्त प्रोत्साहन और बढ़ा हुआ वेतन भी मिलता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे टॉप 5 क्रिकेट देशों के कैप्टन की कुल संपत्ति कितनी है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
July 10, 2022 • 01:28 PM

ऑस्ट्रेलिया टीम: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच टीम के लिमिटेड ओवर यानी वनडे और टी-20 के कप्तान हैं। ऑस्ट्रेलियाई ने टी 20 विश्व कप 2021 में फिंच के नेतृत्व में ही खिताब पर कब्जा किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिंच की कुल संपत्ति करीब 8 मिलियन डॉलर यानी 63.4 करोड़ रुपए है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कैप्टन पैट कमिंस की कुल संपत्ति 356 करोड़ रुपए है।

Trending

टीम इंडिया: भारत के नए नवेले कप्तान रोहित शर्मा को हाल ही में टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई है। CA नॉलेज की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2022 की नीलामी में मुंबई इंडियंस द्वारा 16 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रेक्ट के बाद, 2022 में भारतीय सुपरस्टार की कुल संपत्ति लगभग 24 मिलियन डॉलर यानी 190 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम के कैप्टन हैं। WeKnowCricket की एक रिपोर्ट के अनुसार, विलियमसन की कुल संपत्ति जबसे वो टीम के कैप्टन बने हैं तबसे काफी बढ़ गई है। वर्तमान में केन की कुल संपत्ति $10 मिलियन लगभग 79 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

इंग्लैंड: जोस बटलर को हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का लिमिटेड ओवर का कप्तान नियुक्त किया गया है। CAknowledgeकी रिपोर्ट्स के मुताबिक बटलर की कुल संपत्ति 10 मिलियन डॉलर यानी INR 79 करोड़ रुपए है। वहीं इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कैप्टन बेन स्टोक्स की कुल संपत्ति भी तकरीबन 79 करोड़ रुपए ही है।

पाकिस्तान: स्टाइलिश बल्लेबाज बाबर आजम पाकिस्तान में सबसे अमीर और सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटर हैं। द स्पोर्ट्स लाइट में प्राकिशत एक रिपोर्ट के हवाले से उनकी कुल संपत्ति $5 मिलियन लगभग 39 करोड़ रुपये आकी गई है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के लोगों के लिए क्रिकेट बन गया 'मानसिक-उपचार', दुख-दर्द में बना सहारा

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा को 2021 में 2023 विश्व कप तक सीमित ओवरों के कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया है। प्राइम्स वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक बावुमा की कुल संपत्ति लगभग $3 मिलियन यानी 21 करोड़ रुपये आंकी गई है। वहीं साउथ अफ्रीका के टेस्ट कैप्टन डीन एल्गर की कुल संपत्ति 1 मिलियन डॉलर है।

Advertisement

Advertisement